Saturday, November 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आनंदपाल एनकाउंटर मामला : नागौर में भारी तनाव, 20 पुलिसकर्मी घायल, चार जिलों में धारा 144 लागू

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आनंदपाल एनकाउंटर मामला : नागौर में भारी तनाव, 20 पुलिसकर्मी घायल, चार जिलों में धारा 144 लागू

जयपुर।

राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर मामला शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस मामले को लेकर राजस्थान में बवाल मचा हुआ है। बुधवार को आनंदपाल को श्रद्धांजलि देने के लिए राजपूत समाज के 50 हजार लोग नागौर जिले में एकत्रित हुए थे। इस दौरान पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई और रात में अचानक ये लोग उग्र हो उठे और पुलिस वाहनों में  आग लगा दी। हालात को देखते हुए नागौर, चुरू, सीकर और बीकानेर में धारा 144 लागू कर दी गई है तथा इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है। वहीं बुधवार को एनकाउंटर के 18वें दिन भी आनंदपाल का अंतिम संस्कार नहीं हो सका। अंतिम संस्कार को लेकर प्रशासन और आनंदपाल के परिजनों के बीच सहमति नहीं बन पाई।

ये भी पढ़ें— अपराधियों के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने वाली याचिका पर चुनाव आयोग पर भड़का सुप्रीम कोर्ट, पूछा अपराधियों के खिलाफ है या नहीं

बता दें कि राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल को पुलिस ने 24 जून को मुठभेड़ में मार गिराया था। तब से ही राजस्थान में इसे लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है। राजपूत समाज के लोग और आनंदपाल के परिजन इस एनकाउंटर को फर्जी बता रहे हैं और सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। राजपूत समाज ने घोषणा की है कि अगर सीबीआइ जांच की मांग नहीं मानी गई तो आनंदपाल का शव लेकर वे राजधानी जयपुर कूच करेंगे।


ये भी पढ़ें— पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर भ्रष्टाचार का मुकदमा चलाने की सिफारिश, जांच में मिली घोषित आय से ज्यादा संपत्ति

बुधवार को इस मामले को लेकर भड़की हिंसा में 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस की तरफ से की गई फायरिंग में एक की मौत हो गई। मामले में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंत्रियों की आपात बैठक बुलाई है। उग्र राजपूत समाज के युवकों ने डेगाना-रतनगढ़ रेल पटरी पर कब्जा कर लिया। इस कारण दो ट्रेनों को रोकना पड़ा। नागौर-अजमेर राजमार्ग पर भी राजपूतों ने कब्जा कर रखा है। उग्र लोगों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़ने के साथ ही लाठीचार्ज भी किया। प्रदर्शनकारियों ने डिडवाना के पास रेलवे ट्रैक से फिशप्लेट उखाड़ने की भी कोशिश की।

 

Todays Beets: